देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप का प्रभाव हर क्षेत्र में पड़ता नजर आ रहा है और कई बदलाव हुए हैं। इस महामारी के चलते देशभर के सभी स्कूल मार्च के महीने से बंद हैं, जिसके कारण स्टूडेंट्स की पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ है। स्टूडेंट्स की पढ़ाई में हो रहे हो रहे नुकसान के मद्देनजर आज 7 जुलाई को CBSE बोर्ड ने अहम फैसला लेते हुए 9वीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाओं का सिलेबस कम करने का फैसला किया है।
इस दौरान छात्रों के दबाव को कम करने के लिए सीबीएसई एकेडमिक ईयर 2020- 21 के लिए सिलेबस को एक तिहाई कम कर दिया गया है।
इस बारे में मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी।
मंत्री रमेश पोखरियाल ने लिखा कि लर्निंग अचीवमेंट की जरूरत को ध्यान में रखते हुए सिलेबस को 30 फीसदी कम करने का फैसला लिया गया है।” हालांकि HRD मंत्री ने कहा कि कोर कॉन्सेप्ट्स को इस सिलेबस में रखा गया है।
रमेश पोखरियाल ने बताया कि असाधारण परिस्थिति को देखते हुए CBSE को करिकुलम रिवाइज करने और छात्रों पर से बोझ कम करने की सलाह दी गई थी। HRD मंत्री ने कहा कि इसके लिए उन्होंने शिक्षाविदों से सुझाव मांगे थे और उन्हें 1500 से ज्यादा जवाब आए।