स्रोत - लल्लनटॉप

दुनिया भर में कारोना वायरस के खतरे बढ़ते जा रहे हैं और किसी खतरे के बीच ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो कोविड-19 की जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
बताया जा रहा है कि कोरोना महामारी के बीच बोलसोनारो ने कई बार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया और महामारी को गंभीरता से भी नहीं लिया।
ब्राज़ील उन देशों में है, जहां कोरोना वायरस बुरी तरह से फैला हुआ है। ब्राज़ील में 16 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से करीब 10 लाख लोग ठीक हुए हैं, जबकि 65 हज़ार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।