स्रोत: ज़ी न्यूज़

कोविड-19 महामारी की बीच मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेेईई मेन के आयोजन का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। भले ही सुप्रीम कोर्ट में परीक्षाओं को स्थगित करने की याचिका खारिज हो गयी है, लेकिन छात्र लगातार विरोध करते जा रहे हैं और सीनियर नेताओं से हस्तक्षेप की गुजारिश कर रहे हैं।

इस मुद्दे को लेकर राहुल गांधी ने रविवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि “आज हमारे लाखों छात्र सरकार से कुछ कह रहे हैं। NEET,JEE परीक्षा के बारे में उनकी बात सुनी जानी चाहिए और सरकार को एक सार्थक हल निकालना चाहिए।”