OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज मीरा नायर की वेब सीरीज ‘ए सूटेबल बॉय’ पर कई लोग लव जिहाद को बढ़ावा देने के आरोप लगा रहे हैं।
इस सीरीज में एक ही एपिसोड में तीन बार मंदिर के प्रांगण में चुंबन का दृश्य दिखाया गया। पटकथा के अनुसार मुस्लिम युवक को हिंदू महिला प्रेम करती है।
इस सीरीज के आने के बाद मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, एक ओटीटी प्लेटफॉर्म मीडिया पर ‘ए सूटेबल बॉय ‘नामक फिल्म जारी की गई है। इसमें बेहद आपत्तिजनक दृश्य दिखाए गए हैं, जो एक धर्म विशेष की भावनाओं को आहत करते हैं।मैंने पुलिस अधिकारियों को इस विवादास्पद कंटेंट का परीक्षण कराने को निर्देशित किया है।
इसके साथ ही ट्विटर पर बॉयकॉट नेटफ्लिक्स ट्रेंट कर रहा है।
क्या है मामला
दरअसल, नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई इस वेब सीरीज में अभिनेता ईशान खट्टर और अभिनेत्री तब्बू के बीच रोमांस दिखाया गया है। ईशान फिल्म में मान कपूर और तब्बू सईदा कपूर की किरदार निभा रही हैं। इसकी शूटिंग महेश्वर घाट पर हुई है।
वहीं, महेश्वर घाट को रानी अहिल्याबाई होल्कर शिवभक्तों को समर्पित किया था। इसे देखने के लिए विदेशों से भी खूब श्रद्धालु पहुंचते हैं। सीरीज में अंतरजातीय प्यार को भी दिखाया गया है। इसे लेकर भाजपा नेता का आरोप है कि इसमें लव जिहाद को बढ़ावा दिया गया है।