अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भाई राबर्ट ट्रंप का निधन हो गया। पिछले काफी समय से बिमार चल रहे राबर्ट ट्रंप का निधन शनिवार को न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में हुआ। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाई से मिलने अस्पताल भी गए थे। राबर्ट को याद करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह मेरे सिर्फ भाई नहीं थे बल्कि एक दोस्त भी थे। उनकी यादें हमारे साथ हमेशा रहेंगी। पेशे से एक बिजनेस मैन रहे राबर्ट ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के छोटे भाई थे।