स्रोत - ndtv

कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण की वजह से इस समय पूरी दुनिया संकटग्रस्त हैं। दुनिया भर के देश अपने पड़ोसी या सहयोगी देश की मदद कर रहे हैं। इसी कड़ी में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने भारत को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने के लिए स्वास्थय सहायता प्रदान की है। यूएई ने शनिवार को भारत के लिए सात मीट्रिक टन चिकित्सा संबंधी समान भेजा है। जिससे लगभग सात हजार स्वास्थ कर्मियों को सहायता मिलेगी और कोरोना वायरस के खिलाफ छेड़ी गई लड़ाई भी मजबूत होगी।

भारत में यूएई के राजदूत डॉक्टर अहमद अब्दुल रहमान अल्बन्ना ने कहा कि इस महामारी से मुकाबला कर रहे देशों की हरसंभव मदद बहुत जरूरी है जिसके लिए यूएई पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ” यूएई की ओर से भारत को दी गई मदद दोनों देशों की बीच कई सालों के गहरे और अच्छे दोस्ताना सम्बन्ध का परिचय देता है।”

हालांकि संयुक्त अरब अमीरात ने अभी तक करीब 38 देशों को 348 मीट्रिक टन स्वास्थ्य सहायता भेजी है। जिससे कई देशों को इस वायरस के खिलाफ लड़ने में बहुत मदद मिली है ।