कोरोना वायरस से इतर सरकार और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जबसे लॉकडाउन शुरू हुआ है तभी से चल रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान के बाद आज भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल पर पलटवार किया।
The first state to announce a lockdown was Punjab followed by Rajasthan. And now Maharashtra and Punjab were the first ones to extend the lockdown till 31st May, even before the meeting of chief ministers with the Prime Minister: Union Minister Ravi Shankar Prasad (1/2) pic.twitter.com/8Hyg3xHPNv
— ANI (@ANI) May 27, 2020
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल कोरोना पर झूठ फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी संकट के इस समय में राष्ट्र के खिलाफ झूठ फैलाने, गलत बयानबाजी और तथ्यों को तोड़ मरोड़कर पेश कर रहे हैं। राहुल गांधी को उन्होंने आंकड़े देखने की सलाह दी और कहा कि इन आंकड़ों के आधार पर देखिए सरकार ने कोरोना वायरस नियंत्रण के लिए कितना काम किया है।
Rahul Gandhi ji, you say lockdown is not the solution, then don’t you explain this to your chief ministers? Or don’t they listen to you, or they don’t give your opinions any weightage?: Union Minister Ravi Shankar Prasad (2/2) pic.twitter.com/qh5O1CUXgz
— ANI (@ANI) May 27, 2020
केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि दुनिया के 15 ऐसे देश जहां कोरोना बड़ी बीमारी बन गया है उसकी आबादी 142 करोड़ है। उसमें अमेरिका, इंग्लैंड, फ्रांस, जर्मनी, इटली, कनाडा व अन्य देश हैं। इन देशों में 26 मई तक करीब 3.43 लाख लोगों की मृत्यु कोरोना से हुई है। वहीं पर भारत की आबादी 137 करोड़ और हमारे देश में 4,345 लोगों की मृत्यु हुई है। 64 हजार से ज्यादा रिकवरी हुई है। यह सब लॉकडाउन का नतीजा है जो देश को एकजुट करने में काम आया है।
उसके बाद उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कहा था कि लॉकडाउन कोविड-19 का समाधान नहीं है। इसके उलट पंजाब और राजस्थान ने सबसे पहले लॉकडाउन लागू किया, महाराष्ट्र में 31 मई तक इसे बढ़ाया गया। तो क्या वहां के मुख्यमंत्री आपकी बात भी नहीं सुनते!