उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटो में 277 मामले सामने आए हैं। यूपी में इस समय तक 2790 सक्रिय मामलें हैं और 3855 लोग ऐसे हैं जिन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है। केलव उत्तर प्रदेश इस कोरोना से से अभी तक 178 मौतें हो चुकी है।
अमित मोहन ने कहा, सर्विलांस का काम लगातार किया जा रहा है। अब तक कुल 12396 इलाकों में सर्विलांस का काम हुआ है। इनमें से 3198 हॉटस्पॉट के कंटेनमेंट जोन में और 92173 नॉन हॉटस्पॉट एरिया में सर्विलांस का काम हुआ है। इसके साथ ही यूपी के गृह सचिव अवनीश अवस्थी ने भी बताया कि 1 लाख L1, L2, L3 कोविड बेड के लिए मुख्यमंत्री जी को निर्देश दिया है। साथ ही यह भी कहा कि जो नए अस्पताल बनाए जा रहे हैं उनमें कम से कम 100 बेड बनाए जाए।
प्रवासियों को लेकर आयी हैं 1337 ट्रेनें:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुरू से प्रवासियों को गृह राज्य में ला रहे हैं। यूपी गृह सचिव ने बताया कि 1337 ट्रेनें अभी तक विभिन्न राज्यों से प्रवासियों को लेकर उत्तर प्रदेश आ चुकी है। अभी 104 और ट्रेनें आनी है। उन्होंने कहा कि गोरखपुर देश का पहला जिला है जहाँ 200 से अधिक ट्रेनें आ चुकी हैं और अब तक 2,00,077 यात्रियों को घर पहुंचा दिया गया है। अकेले लखनऊ में ही 89 ट्रेनें पहुंची हैं।
भारत के रिकवरी रेट में लगातार सुधार:
इससे पहले मंगलवार को भी स्वास्थ्य सचिव लव अग्रवाल ने बताया था कि लॉकडाउन 2.0 में रिकवरी रेट यह बढ़कर 11.24 फीसदी रहा वहीं पर लॉकडाउन 3.0 में यह बढ़कर 26.59 फीसदी हो गया था और अब लॉकडाउन 4.0 में यह प्रतिशत 41.61 हो गया है। लव अग्रवाल ने बताया कि दुनिया में अब तक मौत की दर प्रति लाख आबादी में 4.4 रही है जबकि हमारे देश में प्रति लाख आबादी में 0.3 लोगों की मौत हुई। भारत में प्रति लाख आबादी पर 10.7 मामले दर्ज किए गए हैं। मृत्यु दर के मामले में भी सुधार हुआ है। हमारे यहां जो मृत्यु दर पहले 3.03 फीसदी थी, वो अब 2.87 हो गई है।