उत्तर प्रदेश के गोसाईंगंज विधायक से मौजूदा विधायक अभय सिंह सहित अन्य तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है। पुलिस इन इस पूरे मसले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। माना जा रहा है कि पुलिस आने वाले दिनों में सपा विधायक खिलाफ भी शिकंजा कस सकती है।
यह भी पढ़ेंः MS Dhoni Runout: धोनी का यह रनआउट देखकर हर कोई हो गया हैरान, देखें – VIDEO
क्या है पूरा मामला?
विधायक के अलावा सुरेन्द्र कालिया और बबलू खान पर रंगदारी का आरोप है। दर्ज एफआईआर मे इंजीनियर ने कहा है कि थाना रामसनेही के अंतर्गत आने वाले गांव गाजीपुर में उनके जेब से दो हजार रुपये निकाल लिए गए। इसके बाद रंगदारी की रकम जल्द पहुंचाने के लिए कहा गया है। पीड़ित का आरोप है कि दो प्रतिशत रंगदारी मांगी गई थी। साथ ही धमकी में कहा गया था कि अगर रंगदारी की रकम नहीम पहुंचाई गई तो दिक्कतों का सामना भी करना पड़ सकता है।
इंजीनियर की तरफ से कहा गया है कि बदमाशों ने एक नंबर देते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस नंबर पर बात करें। इसी में खैर है। बता दें, इस बार के विधानसभा चुनाव में अभय सिंह ने गोसाईंगंज के विधायक गप्पू तिवारी की पत्नी को हराकर विधानसभा पहुंचे हैं। अभय सिंह इससे पहले 2012 में भी सपा के टिकट पर विधायक चुने गए थे। माना जाता है कि अभय सिंह मुख्तार अंसारी के करीबी हैं।
उत्तर प्रदेश में दोबारा जब से योगी आदित्यनाथ कि सरकार बनी है तब से ही अपराध से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाईयां चल रही हैं। अब देखना होगा कि क्या आने वाले दिनों में इस मसले पर सपा विधायक अभय सिंह के खिलाफ कोई कार्रवाई होती है या नहीं।