school Photo credit- india today

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए बड़ा फैसला किया है। सरकार की तरफ से सरकारी स्कूल की टाइमिंग में बदलाव किया है। सरकार की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि अब स्कूल सुबह 7:30 बजे खुलेंगे और दोपहर 12:30 बजे बंद होंगे। हालांकि शिक्षकों को छुट्टी के बाद भी स्कूल मे रुकना होगा।

यह भी पढ़ेंःAyodhya: अयोध्या की रामलीला में अभिनय करते नजर आएंगे BJP के दो सासंद, इस रोल में दिखेंगे

दिन-प्रतिदिन गर्मी प्रदेश में गर्मी बढ़ रही है। लू के थपेड़ों से बच्चों को बचाने के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से स्कूल टाइमिंग में बदलाव किया है। वही, शिक्षकों 12:30 के बाद भी 1 घंटे प्रशासनिक कार्यों के लिए स्कूल में रुकना होगा। यानी, शिक्षकों को दोपहर 1:30 बजे तक स्कूल में ही रहना होगा।

यह भी पढ़ेंःBank Holidays : इस सप्ताह चार दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

खत्म हुई यूपी बोर्ड की परीक्षा-

12 अप्रैल को यूपी बोर्ड की परीक्षा भी समाप्त हो गई है। इसके साथ ही नए सत्र की भी शुरुआत हो गई है। यूपी बोर्ड की परीक्षा का परिणाम मई के अंत या फिर जून मे आ सकता है। लाखों छात्रों को अब रिजल्ट का इंतजार है।