अयोध्या में जब से राममंदिर का निर्माण शुरु हुआ है असके बाद से ही वहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए जा रहे हैं। सरकार की तरफ से भी अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इन सब के बीज अयोध्या की रामलीला को लेकर बड़ी अपडेट आई है। अयोध्या कि रामलीला में इस बार भी भाजपा के दो सांसद भी अलग-अलग पात्रों में नजर आएंगे। पहले भी ये दोनों सांसद अयोध्या की रामलीला में अभिनय करते नजर आए थे।
यह भी पढ़ेंःMLC चुनाव में सपा का सूपड़ा साफ, BJP 33 सीट जीतने में सफल; देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट
कौन हैं ये दोनों सांसद?
अयोध्या की इस बार की रामलीला में गोरखपुर के सांसद और भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार रविकिशन (Ravikishan) और दिल्ली से भाजपा के सांसद और सुपर स्टार मनोज तिवारी भी अभिनय करते नजर आएंगे। इस बार की रामलीला में रविकिशन केवट के किरदार में दिखेंगे और मनोज तिवारी परशुराम के किरदार में दिखेंगे। इसके अलावा बिंदु दारा सिंह हनुमान केे रोल में दिखेंगे। बता दें, अयोध्या कि रामलीला का आयोजन इस साल सितंबर में होगा।
यह भी पढ़ेेंः Amarnath Yatra Registration Process: घर बैठे करिए अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन, स्टेप बाय स्टेप समझें पूरा प्रोसेस
अयोध्या की दीवाली की होती है चर्चा
जब से उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी है तब से हर साल अयोध्या में दीपोत्सव का आयोजन किया जाता है। उस दिन अयोध्या में झांकी भी निकाली जाती है। इस दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक अयोध्या आते हैं।