विशाखापट्टनम का केमिकल प्लांट। (स्त्रोत: PTI)

आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम में एलजी पॉलिमर्स इंडस्ट्री के केमिकल प्लांट में हुई गैस लीक से 11 लोगों की मौत हो गयी है। लेकिन कुछ ही घंटो बाद गुरुवार रात 11.30 बजे एकबार फिर गैस का रिसाव होने लगा। वहां मौजूद फायर ऑफिसर ने बताया एनडीआरएफ के साथ 50 फायर कर्मचारी भी वहां मौजूद हैं। आस-पास के गांवों को खाली करा लिया गया है। इसके अलावा फायर ब्रिगेड की 10-12 गाड़ियां को भी बुलवाया गया है।

ANI

#VizagGasLeak को काबू में लाने के लिए एयर इंडिया की विशेष कार्गो फ्लाइट को भी गुजरात से विशाखापत्तनम लाया गया है। यह गैस बुधवार रात 2.30 बजे गैस लीक हुई थी। सुबह 5:30 बजे तक इसपर काबू पाया गया था। लेकिन, तब तक ये गैस 4 किलोमीटर के दायरे में आने वाले छोटे गांवों में फैल गई थी। इस गैस से अभी तक 2 बच्चों समेत 11 लोगों की मौत की खबर आयी है।

एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, एनडीएमए और नौसेना की मदद से रेस्क्यू आपरेशन चलाया गया था। इसमें एक हजार से ज्यादा लोग बीमार हैं। लगभग 300 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। 25 लोग वेंटिलेटर पर हैं और 15 बच्चों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।

(Source: ANI)