कोरोना के कारण पिछले कई महीनों से खाली क्रिकेट मैदानों में फिर से रौनक लौटने वाली है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 8 जुलाई से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड पहुंच चुकी है। इग्लैंड पहुंचने पर वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को पहला क्वारंटीन किया जाएगा। इसके पहले वेस्टइंडीज टीम के सभी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट कराया गया जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। जिसके बाद पूरी टीम इंग्लैंड के लिए भेजी गई।
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैच खेले जाएंगे। पहला टेस्ट 8 जुलाई से साउथम्पटन में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट मैच 16 से 20 जुलाई और तीसरा टेस्ट मैच 24 से 28 जुलाई के बीच खेला जाएगा। तीनों टेस्ट मैच 21 दिन के अन्दर खेले जाएंगे। इस दौरान सरकारी दिशा निर्देशों का भी पालन किया जाएगा।
पहले यह टेस्ट सीरीज मई और जून में खेला जाना था। लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस रोकना पड़ गया था।
वेस्टइंडीज की टीम
जेसन होल्डर (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड, नक्रुमा बोनर, क्रैग ब्रैथवेट, शमर ब्रूक्स, जॉन कैंपबेल, रोस्टन चेज, रहकीम कॉर्नवाल, शेन डाउरिच, केमार होल्डर, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, रेमन रीफर और केमार रोच।