मैच के दौरान तस्वीर ( सोर्स वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ट्वीटर)

कोरोना संकट के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया दिया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने मात्र 204 रन ही बना पाई। वहीं उसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 318 रन बनाए। और इंग्लैंड पर 114 रनों की लीड बना ली। वेस्टइंडीज की तरफ से ब्रेथवेट और ड्वेरिच ने अर्धशतकीय पारी खेली।

पहले टेस्ट मैच के दौरान वेस्टइंडीज टीम ( सोर्स वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ट्वीटर)

दूसरी पारी में इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी रही। इसके बावजूद टीम वेस्टइंडीज के सामने बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई। पूरी टीम महज 313 रन पर आल आउट हो गई। पहली पारी के बढ़त के आधार पर वेस्टइंडीज को दूसरी पारी में 200 रनों की जरूरत थी। जिसे 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया गया। वेस्टइंडीज की तरफ दूसरी पारी के हीरो रहे ब्लैकवुड जिन्होंने 95 रनों की पारी खेली।

कोरोना संकट के कारण पिछले कई महीनों से क्रिकेट मैच नहीं हो पा रहा है। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की इस सीरीज के साथ एक बार फिर क्रिकेट शुरू हुआ है। उम्मीद जताई जा रही थी कि बिना दर्शकों का एशिया कप भी हो सकता है लेकिन पिछले दिनों BCCI प्रेसीडेंट सौरव गांगुली ने एक इन्टरव्यू में कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में एशिया कप नहीं संभव है।