आज 7 days foundation की तरफ से वाराणसी के सांसद व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी भेजी गई। वाराणसी स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रधानमंत्री कार्यालय प्रभारी शिवचरण पाठक को राखी दी गई, जिनके माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी भेजी गई और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कोरियर के माध्यम से राखी भेजी गई।

कोरोना की वैश्विक महामारी को लेकर हमारे देश के मजदूर, श्रमिकों का परिवार गंभीर आर्थिक स्थिति से जूझ रहे हैं। ऐसी स्थिति में संस्था का कहना है कि उन्होंने विचार किया है कि वह अपने जनपद के ऐसे मजदूरों की पत्नियों एवं किशोरियों को स्वरोजगार हेतु अपनी संस्था के माध्यम से उनके द्वारा हस्तनिर्मित राखी का निर्माण किया जाए और प्रधानमंत्री द्वारा किए गए आत्मनिर्भर भारत योजना परिकल्पना साकार करने की पहल की जा सकें। इसी हस्तनिर्मित राखी को प्रधानमंत्री को भेजी गई।

संस्था का कहना है कि 7 days foundation पिछले 2 वर्षों से ऑर्गेनिक सेनेटरी पैड जागरूकता अभियान क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है। गौरतलब है कि राखी भेजने के दौरान संस्था के अध्यक्ष कोमल गुप्ता सदस्य रश्मि साहू राहुल इत्यादि लोग मौजूद थे।