सोशल मीडिया

प्रशांत मिश्रा

बॉलीवुड में आये दिन कुछ न कुछ होता ही रहता है हाल ही में फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप पर अभिनेत्री पायल घोष द्वारा यौन शोषण का आरोप लगाया गया है। इतना ही नहीं पायल घोष जल्द अनुराग के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज भी कराएंगी। इसका खुलासा खुद उनके वकील ने किया है। पायल घोष के आरोपों के बाद अनुराग कश्यप के सपोर्ट में बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेज सामने आई है। वहीं अब खुद अनुराग की एक्स वाइफ आरती बजाज भी सामने आई और उनका समर्थन किया इसी बीच अब अनुराग की दूसरी एक्स वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन भी सपोर्ट के लिए उतरी हैं। कल्कि ने एक लंबा पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। और उनको अपनी तरफ से प्यार दिया।

पोस्ट में उन्होंने लिखा- ‘प्रिय अनुराग, इस सोशल मीडिया के सर्कस को अपने ऊपर हावी मत होने देना। तुम हमेशा अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट्स में महिलाओं की आजादी के लिए लड़े हो। तुमने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में उनके सम्मान की रक्षा की है। मैं इसकी गवाह हूं, क्योंकि तुमने मुझे हमेशा पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बराबर की जगह दी। तुमने तलाक के बाद भी मेरे सम्मान की रक्षा की। मेरा साथ दिया।

 

कल्कि ने आगे लिखा – ‘वर्कप्लेस पर जब मुझे असुरक्षित महसूस हुआ, जब हम साथ नहीं थे, तब भी तुमने मेरा साथ दिया। ये वक्त बहुत अजीब है। हर कोई एक-दूसरे पर झूठे आरोप लगा रहा है। ये परिवारों, दोस्तों और देश को तबाह कर रहा है, लेकिन इस वर्चुअल खूनी संघर्ष के विपरीत एक दुनिया है, जहां गौरव मायने रखता है। इस समय तुम्हे मजबूत रहने की जरूरत है और तुम जो काम कर रहे हो करते रहो। पूर्व पत्नी की ओर से प्यार।

 

आपको बतादें इससे पहले अनुराग कश्यप की पहली पत्नी आरती बजाज ने डायरेक्टर का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था- ‘अनुराग कश्यप आप रॉकस्टार हैं। आप जैसे महिलाओं का सम्मान करते हैं, कोई नहीं कर सकता। जैसे आप महिलाओं को सशक्त करते हैं। वैसा करते रहें और उन सभी के लिए सुरक्षित स्थान तैयार करना जारी रखें। इसे पहले इस मामले में तापसी पन्नू (Taapsee Pannu), राधिका आप्टे (Radhika Apte) सहित कई एक्ट्रेस उनके बचाव में उतरी। अब देखते हैं कि इस मामले में आगे क्या नया खुलासा होता है।