योगी आदित्यनाथ

कोरोना वायरस के कारण चल रहे लाकडाउन में देश के अलग-अलग हिस्सों में बड़ी संख्या में मजूदर फंसे हुए हैं। आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-11 की बैठक के बाद उन सभी लोगों से भावुक अपील करते हुए कहा कि “जिस धैर्य का परिचय आप सभी ने अभी तक दिया है उस धैर्य को बनाए रखें, पैदल न चलें, जिस राज्य में है वहां की सरकार से संपर्क में रहें। आप सभी की सुरक्षित वापसी के लिए संबंधित राज्य सरकार से वार्ता कर कार्ययोजना बनाई जा रही है।” बुधवार को गृहमंत्रालय ने प्रवासी मज़दूरों को लेकर एक एडवाइजरी जारी किया है। जिसमें प्रवासी मजदूरों को उनके गृहराज्य तक पहुंचाने की बात कही गई है।

उत्तर प्रदेश सरकार विभिन्न राज्यों में फंसे उत्तर प्रदेश के लोगों को वापस ला रही है। पहले कोटा में फंसे छात्रों को लाया गया,उसके बाद हरियाणा और मध्यप्रदेश से भी प्रवासी मज़दूरों को वापस लाया जा रहा है। साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को 15 लाख नौकरी सृजन के निर्देश पहले ही दे चुके हैं।

उत्तर प्रदेश के 10 लाख से अधिक लोगों देश के विभिन्न राज्यों में फंसे हैं ।