सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग के एक मामले में मंगलवार को अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद से सोशल मीडिया उबल उठा। इसमें किसी ने रिया के समर्थन में आवाज उठाई तो किसी ने कहा कि गलत कामों का नतीजा बताया। मामले में फिल्म जगत भी दो भागो में नजर आया। बता दें कि एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने रिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं, उनकी जमानत याचिका कोर्ट ने नामंजूर कर दी।

बॉलीवुड के बड़े सितारे तो इस मामले में अब तक मौन हैं लेकिन सोनम कपूर, तापसी पन्नू, विद्या बालन, अनुराग कश्यप, शबाना आजमी, फरहान अख्तर, जोया अख्तर समेत फिल्म जगत की विभिन्न हस्तियों ने सोशल मीडिया पर रिया के साथ एकजुटता प्रकट की।

अभिनेत्री स्वरा भास्कर, दीया मिर्जा और ऋचा चड्ढा भी रिया के समर्थन में उतरीं।