प्रशांत मिश्रा
बॉलीवुड के मशहूर कलकारों में से एक विवेक ओबेरॉय ने साल 2002 में ‘कंपनी’ जैसी शानदार फिल्म से डेब्यू किया था। ये फिल्म रामगोपाल वर्मा के डॉयरेक्शन में बनाई गई थी, इस मूवी के लिए उन्हें फिल्म फेयर का बेस्ट डेब्यू मेल का अवॉर्ड भी मिला था। इसके बाद साथिया, कृष 3, शूटआउट एट लोखंडवाला, रक्त चरित्र, युवा, ओंकारा, काल समेत कई फिल्मों में काम किया। विवेक का बॉलीवुड में जिस तरह आगाज हुआ उस तरह उनका करियर इतना शानदार नहीं रहा। फिल्मों के साथ विवेक ऐश्वर्या से अफेयर की खबरों को लेकर काफी चर्चा में रहे। विवेक ओबेरॉय पिछले साल नरेन्द्र मोदी की बायोपिक में नजर आए थे। वहीं अब विवेक ने अपनी नई फिल्म का ऐलान किया है। विवेक ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट के ज़रिए अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी है कि वो बतौर प्रड्यूसर अपनी पहली फिल्म ‘इति’ लेकर आ रहे है। साथ ही विवेक ने इस फिल्म का पहला पोस्टर भी शेयर किया है | फिल्म के पोस्टर पर लिखा है – ‘Can You Solve Your Own MURDER – Iti’
आपको बतादें इस फिल्म को विवेक ओबेरॉय अपने होम प्रोडक्शन Oberoi Mega Ent. और Mandiraa Entertainment के बैनर तले प्रड्यूस करेंगे, साथ ही इस फिल्म को विशाल मिश्रा डॉयरेक्ट करेंगे | विशाल ने ‘Happy Hardy and Heer’ और ‘Marudhar Express’ जैसी फिल्में डॉयरेक्ट की हैं |फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए विवेश ने अपने ट्वीट में लिखा है – ‘हमारी पहली फिल्म ‘इति’ की अनाउंसमेंट करते हुए मैं काफी एक्साइटिड हूं – इस फिल्म को Mandiraa Entertainment औऱ मेरे होम प्रोडक्शन Oberoi Mega Ent. के द्वारा प्रड्यूस किया जाएगा, इस हाई थ्रीलर कॉन्सेप्ट को टेलेंटिड विशाल मिश्रा डॉयरेक्ट करेंगे ये फिल्म 20 अक्टूबर को फ्लोर पर जाएगी, आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए ढ़ेर धन्यवाद | पिछले कुछ दिनों से विवेक काफी लाइमलाइट में हैं, दरअसल विवेक ने एक नोट सोशल मीडिया में शेयर किया।
इस नोट में उन्होंने लिखा- सुशांत के अंतिम संस्कार में शामिल होना बड़ा ह्रदयविदारक रहा। मैं सोच रहा था कि मैं अपना निजी अनुभव शेयर कर पाता और उसका दर्द कम कर पाता। मैं खुद दर्द से गुज़रा हूं। यह यात्रा बहुत अंधेरी और अकेलेपन वाली होती है। लेकिन मौत इसका जवाब नहीं होती। आत्महत्या कभी समाधान नहीं है। मैं सोचता हूं कि वो अपने परिवार, दोस्तों और लाखों फैंस के बारे में सोचकर रुक गया होता, जो आज मातम मना रहे हैं। उसने महसूस किया होता कि कितने लोग उसे प्यार करते हैं। ”
विवेक के इस पोस्ट की काफी तारीफ हुई। सुशांत के अंतिम संस्कार में वो शामिल हुए थे, उनके पिता और परिवार का दर्द उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस पोस्ट के बहाने उन्होंने बॉलीवुड में फैले नेपोटिज्म और गैंगिज्म पर भी वार किया। विवेक को लोगो द्वारा काफी प्यार मिलता है और उनकी फिल्म को लोगों द्वारा पसंद किया जाता है उनकी ये फिल्म क्या कमाल करती है ये तो आने वाला समय ही बताएगा।