विशाल यादव

ऑस्ट्रेलिया के फॉक्स स्पोर्ट्स नेटवर्क ने वर्ल्ड बेस्ट टेस्ट इलेवन 2025 की टीम की घोषणा कर दी है। जिसमें विश्व के सभी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी को रखा गया है। जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के तीन-तीन खिलाड़ी,साउथ अफ्रीका के दो खिलाड़ी और इंग्लैंड पाकिस्तान अफगानिस्तान के एक-एक खिलाड़ी को शामिल किया गया है। फॉक्स स्पोर्ट्स नेटवर्क का मानना है,कि यह सारे खिलाड़ी आने वाले समय में अपने नेशनल टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। फॉक्स स्पोर्ट्स नेटवर्क ने बताया है कि टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों की उम्र 2025 में 25 से 33 साल के बीच होगी. केवल एक खिलाड़ी को छोड़कर स्टीव स्मिथ जिनकी उम्र 2025 में 35 साल हो जाएगी।

टीम इस प्रकार है

शुबमन गिल
पृथ्वी शॉ
मार्नस लाबुशाने
स्टीव स्मिथ
बाबर आजम
बेन स्टोक
क्विंटन डिकॉक
पैट कमिंस
कागिसो रबाडा
राशिद खान
जसप्रीत बुमराह

इस टीम में ओपनर के तौर पर शुबमन गिल और पृथ्वी शॉ, मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, बाबर आजम को दिया गया है. टीम में इकलौता ऑल-राउंडर बेन स्टोक हैं। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी क्विंटन डी कॉक को दी गई है। तेज गेंदबाजी में पैट कमिंस,जसप्रीत बुमराह, कागीसो रबाडा जैसे घातक गेंदबाज हैं। स्पिन की जिम्मेदारी अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान को दी गई है।

भारतीय खिलाड़ियों की बात करें

शुबमन गिल ने 21 प्रथम श्रेणी मैचों में 73.55 के औसत से 7 शतक लगा चुके हैं। पृथ्वी शॉ जो 2018 में अपने पहले ही टेस्ट डेब्यु मैच में 134 रन वेस्टइंडीज के खिलाफ बना चुके हैं और पृथ्वी शॉ भारतीय टेस्ट टीम के लगातार सदस्य भी रहे हैं। तेज गेंदबाज बुमराह पर नजर डालें तो बुमराह ने 14 टेस्ट मैचों में 68 विकेट लिए हैं। जिससे पता चलता है कि वह कितने खतरनाक गेंदबाज है। फॉक्स स्पोर्ट्स नेटवर्क के अनुसार ये तीनों खिलाड़ी भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के लिए आने वाले समय में बहुत ही बहुमूल्य सिद्ध होंगे।

कई खिलाड़ीयों को दरकिनार किया

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग नंबर दो खिलाड़ी विराट कोहली को इस टीम में शामिल नहीं किया गया. साल 2025 में स्टीव स्मिथ की उम्र 35 साल हो जाएगी और विराट कोहली की उम्र 36 साल तो उस हिसाब से दोनों के उम्र के बीच एक साल का अंतर है। इसके अलावा न्यूजीलैंड के केन विलियमसन ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर इंग्लैंड के जो रूट और भारत के चेतेश्वर पुजारा को भी शामिल नहीं किया गया है। तेज गेंदबाजी की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के ही मिचेल स्टार्क नेल वाग्नर टीम साउथी और ट्रेंट बोल्ट को शामिल नहीं किया गया है।