प्रशांत मिश्रा
हॉलीवुड के जाने माने निर्देशक जेम्स कैमरून James Cameron की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘अवतार’ का सीक्वल लाने कि सोच रहे हैं लेकिन अब फैंस को इसके लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा। इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड में इस फिल्म की शूटिंग शुरू की गई थी और ये फिल्म 2021 के दिसंबर महीने में रिलीज होने वाली थी। लेकिन कोरोना जैसी खतरनाक महामारी के कारण फिल्म की रिलीज डेट 16 दिसंबर, 2022 कर दी गई है।अब दर्शकों को इस फिल्म के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।
जेम्स कैमरून ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा- फिल्म में हो रही इस देरी की वजह से मुझसे ज्यादा निराश कोई नहीं है, लेकिन मैं हमारे कलाकारों के अविश्वसनीय प्रदर्शन और असाधारण काम से प्रभावित हूं। उन्होंने डिज्नी स्टूडियो को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और साथ ही प्रशंसकों का भी धन्यवाद किया।
बता दें इस साल की शुरुआत में जेम्स कैमरून और फिल्म निर्माता जॉन लांदौ फिल्म निर्माण से जुड़े 50 कर्मियों के साथ ‘अवतार’ के सीक्वल की शूटिंग करने के लिए न्यूजीलैंड के वेलिंग्टन गए थे।
गौरतलब है कि साल 2009 में आई फिल्म ‘अवतार’ को दर्शकों का बहुत प्यार मिला था। जिसके बाद इस फिल्म के सीक्वल की घोषणा भी कर दी गई थी। फिल्म की शूटिंग शुरू भी हो गई थी लेकिन कोरोना वायरस की वजह से न्यूजीलैंड सरकार ने लॉकडाउन के आदेश दे दिए थे। जिसके बाद ‘अवतार’ सीक्वल की शूटिंग को बीच में ही रोकना पड़ा था। अवतार को दुनिया की सबसे महंगी फिल्मों में से एक माना जाता है।