स्रोत - गूगल

भारत में 2021 में होने वाला पहला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप भारत के हाथ से जा चुका है 2017 में भारत को इसकी मेजबानी सौंपी गई थी एआईबीए ने एक बयान में कहा कि भारत मेजबान शहर अनुबंध के नियमों के तहत मेजवानी की फीस नहीं भर सका जिसके कारण एआईबीए ने करार तोड़ दिया।

अब यह विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप अब भारत की जगह सर्बिया के बेलग्राद में होगा, भारत के हाथ से जा चुका है यह मौका। जिसके कारण भारतीय खिलाड़ियों को धक्का लगा है।

एआईबीए ने बताया है कि भारत को मेजबानी सौंपी गई थी परंतु उसका पालन ना कर पाने के कारण करार तोड़ना पड़ा। एआईबीए ने यह भी कहा कि करार रद्द होने के कारण अब बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया को 500 डॉलर का जुर्माना भी भरेगा भारत। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने कहा कि महासंघ के बिना बातचीत किए जल्दबाजी में यह फैसला लिया गया है इसलिए पेनल्टी लगाए जाने पर हम खिलाफ है।

एआईबीए के अंतरिम अध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताहसेन ने कहा “सर्बिया खिलाड़ियों, कोचों, अधिकारियों और प्रशंसकों के लिये हर तरह से बेहतरीन आयोजन में सक्षम है ।”