भले ही लॉकडाउन में फिल्में रिलीज़ ना हो रहीं हों पर यूट्यूब पर गाने लगातार आ रहे हैं। इसी बीच मदर्स डे के मौके पर टी-सीरीज़ ने ज़ुबिन नौटियाल की आवाज़ में “मेरी माँ” गाना रिलीज़ किया है।
अब तक बॉलीवुड सिनेमा में माँ को लेकर जितने भी गाने आये हैं उन सारे दृश्यों के माध्यम से इस गाने में माँ की ममता को बड़े ही खूबसूरत ढंग से दिखाया गया है। गीतकार दिनेश साबरी ने इस प्यारे गाने को लिखा है और तुझे कितना चाहें और हम फेम गायक ज़ुबिन नौटियाल ने। इस गाने की शुरुआत “जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी” होती है।
गाने के बोल कुछ इस-प्रकार हैं-
जब मैंने देखी दुनिया तूने गले से लगाया था
जब मैंने देखी दुनिया तूने गले से लगाया था
राहत मिलती थी, सुकून मिलता था
माँ जब तूने गले से लगाया था
मेरी माँ, मेरी माँ दूर ना जा मेरी माँ
मेरी माँ, मेरी माँ दूर ना जा मेरी माँ, मेरी माँ
बच्चा था तब मैं कहता था
के माँ तू मेरे ख्वाबो की परी है
तू साथ हो तो लगता है के
ज़िन्दगी में जो भी है सही है
मुझे छोड़ ना मेरी माँ तुझ में मेरा जहां
मेरी माँ, मेरी माँ दूर ना जा मेरी माँ
मेरी माँ, मेरी माँ दूर ना जा मेरी माँ, मेरी माँ!