सोशल मीडिया पर एक बार फिर उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की मौत की अफ़वाह तेज़ हो गयी हैं। ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैशटैग किम जोंग उन डेड चलाया जा रहा है #KIMJONGUNDEAD के लगभग 265 हज़ार ट्वीट्स किये गए।

लोगों ने किए #Kimjongundead के ट्वीट।

बता दें कि किम जोंग पिछले कुछ समय से हृदय संबंधी समस्या से जूझ रहे हैं। 36 वर्षीय किम की हाल ही में सर्जरी भी हुई थी। सर्जरी में बाद से ही उनकी सेहत को लेकर सवाल उठने लगे। कोरोना महामारी के वक़्त लोकडाउन में फिलहाल सोशल मीडिया पर कोरियाई तानाशाह की मौत को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं।

देर रात 2 बजे हुआ ये हैशटैग वायरल।

बताया जा रहा है कि शनिवार को ही चीन ने किम जोंग की सेहत के लिए सलाह-मशवरें देने के लिए अपनी एक को टीम को भेजा है।
हालांकि न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स का कहना है कि यह अभी नहीं बताया जा सकता है कि चीन का इन अधिकारियों को भेजने का असली उद्देश्य क्या है।
वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी किम जोंग के खराब सेहत के दावों को झूठा बताया था।

Leave a Reply