पोस्टर: ट्विटर

आज टी-सिरीज़ पर “पछताओगे” गाने का फीमेल वर्ज़न रिलीज़ कर दिया गया है। गाने के वीडियो में नूरा फतेही बेहद अलग अंदाज़ में नजर आ रही हैं। वीडियो को नए अंदाज में कोरियोग्राफ किया गया है और एक अंतरराष्ट्रीय म्यूजिक वीडियो की तरह शूट किया गया है। वहीं असीस कौर ने आकर्षक तरीके से गाने को गाया है औऱ तेरी मिट्टी गाने वाले बी प्राक ने संगीत दिया है।

गौरतलब है पिछले साल ही अरिजित सिंह की आवाज़ में “पछताओगे” गाना रिलीज हुआ था, जिसमें नूरा फतेही के साथ विक्की कौशल भी नजर आये थे। जोकि सुपरहिट होने के साथ यूट्यूब पर सबसे ज़्यादा देखने वाले म्यूजिक वीडियोज में से एक है।

अब देखना दिलचस्प होगा कि पछताओगे का फीमेल वर्ज़न और नूरा फतेही का अनोखा अंदाज लोंगो को कितना पसंद आता है।

आप भी यूट्यूब पर इस गाने को देख सकते हैं: