प्रशांत मिश्रा
बाहुबली फिल्म से लोगों के दिलों पर राज करने वाले साउथ के सुपरस्टार प्रभास एक बार फिर अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार है। बीते दिनों उन्होंने खुलासा किया था कि 10 जुलाई को उनकी आने वाली फिल्म का पोस्टर रिलीज होगा। जो आज रिलीज हो गया है। प्रभास के फैंस उनकी अपकमिंग का काफी समय से इंतजार कर रहे थे, लेकिन ये इंतजार अब खत्म हो गया हैं। उनकी फिल्म का पोस्टर रिलीज हो गया है।
सुपरस्टार प्रभास ने अपनी आने वाली फिल्म के नाम की घोषणा के साथ इसका पोस्टर भी रिलीज कर दिया है। उनकी अगली फिल्म का नाम “राधे श्याम” है। बताया जा रहा है कि ये फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा मूवी है। फिल्म राधे श्याम के लुक फर्स्ट पर पूजा हेगड़े और प्रभास का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है। पोस्टर में पूजा ने रेड कलर का गाउन पहना हुआ है, वहीं प्रभास लाइट क्रीम ब्लेजर में बहुत ही अच्छे लग रहे हैं। दोनों एक दूसरे के करीब नजर आ रहे हैं और पोस्टर काफी धमाकेदार लग रहा है।
इस फिल्म के पोस्टर को प्रभास ने शेयर किया है। पोस्टर को शेयर करते हुए प्रभास ने लिखा- ये आप सभी के लिए मेरे फैंस, उम्मीद है आपको ये पसंद आएगा। फिल्म राधे श्याम को डायरेक्टर राधा कृष्ण डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म को यूवी क्रिएशन के साथ टी सीरीज प्रोड्यूस कर रहा है। फिल्म को हिंदी तमिल, तेलुगू औऱ मलायलम में रिलीज किया जाने वाला है। फिल्म की रिलीज डेट अभी अनाउंस नहीं की गई है।
फिल्म में पूजा हेगड़े, भाग्यश्री, मुरली शर्मा, सचिन खेडेकर, प्रियदर्शी, साशा छेत्री, कुणाल रॉय कपूर और सथ्यन नज़र आएगी। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी मनोज परमहंस ने की है और फिल्म के प्रोडक्शन डिजाइनर आर रवींद्र हैं। बता दें प्रभास की पिछले साल फिल्म साहों मे नज़र आए थे और उनकी फिल्म बाहुबली भी काफी लोकप्रिय हुई थी लोगों ने उस फिल्म को काफी पसंद किया था। बाहुबली के बाद से ही प्रभास की फैंस की संख्या काफी ज्यादा हो गई है। और दर्शक उनकी फिल्मों को देखना पसंद बहुत करते है।