14 जून 2020 की वो तारीख जब अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का शव मुंबई में उनके घर से बरामद हुआ था। आज सुशांत सिंह की मौत को 112 दिन हो चुके हैं। इसी बीच सुशांत सिंह की मौत पर देश के सबसे बड़े मेडिकल संस्थान एम्स की रिपोर्ट सामने आई है।
एम्स की रिपोर्ट में सुशांत की हत्या किए जाने की बात खारिज हो गई है। इससे पहले भी 29 सितंबर को सुशांत सिंह के विसरा की जांच रिपोर्ट सामने आई थी। उस रिपोर्ट ने भी सुशांत सिंह को जहर दिए जाने के दावे को खारिज कर गया था।
विसरा रिपोर्ट में भी नहीं मिला जहर
एम्स की जांच में सुशांत के विसरा में ज़हर नहीं मिला। सुशांत को ज़हर देने की बात भी ख़ारिज हो गई है। CBI ने 21 अगस्त से सुशांत सिंह की मौत की जांच शुरू की थी। CBI के कहने पर दिल्ली AIIMS ने सुशांत सिंह की मेडिकल रिपोर्ट और विसरा की जांच की। एम्स ने अपनी जांच में जहर और हत्या की थ्योरी को खारिज किया है, ऐसे में CBI को आगे की जांच में इस रिपोर्ट से काफी मदद मिलेगी।