डिप्रेशन का शिकार होकर मुम्बई में अपने बांद्रा स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने वाले 34 साल के सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ 24 जुलाई को सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म यानि कि डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होगी और यह फ़िल्म सुशांत की याद में सभी लोग के लिए फ्री में उपलब्ध रहेगी यानी सब्सक्रिप्शन के अलावा नॉन सब्सक्रिप्शन वाले दर्शक भी इस फ़िल्म को देख सकते हैं।
सुशांत सिंह राजपूत और संजना संघी स्टारर फिल्म ‘दिल बेचारा’ हॉलीवुड फिल्म ‘द फॉल्ट इन आवर स्टार्स’ की रीमेक है और इस फिल्म का निर्देशन जाने-माने कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने किया है। गौरतलब है कि मुकेश छाबड़ा ही वो शख्स हैं जिन्होंने कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर सुशांत सिंह राजपूत को उनकी पहली फिल्म ‘काई पो चे’ में एक हीरो के रूप में कास्ट किया था।
बता दें कि ‘दिल बेचारा’ इसी साल मई महीने में सिनेमाघरों में रिलीज की जानी थी, मगर लॉकडाउन के चलते देशभर के सिनेमाघरों के बंद हो जाने से फिल्म की रिलीज टल गयी और अब इसे डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज करने का फैसला किया गया है।
‘दिल बेचारा’ के रिलीज के ऐलान के मौके पर मुकेश छाबड़ा ने कहा, “सुशांत सिंह राजपूत महज एक डायरेक्टर के तौर पर मेरी डेब्यू फिल्म के हीरो नहीं थे, बल्कि वे एक ऐसे दोस्त थे जो हर मुश्किल घड़ी में मेरे साथ खड़े रहा करते थे, हम दोनों ‘काई पो चे’ से लेकर ‘दिल बेचारा’ तक बेहद करीबी दोस्त रहे,उन्होंने मुझसे वादा किया था कि वे मेरी डेब्यू फिल्म में जरूर काम करेंगे. हमने साथ मिलकर कई प्लान बनाये थे, कई सपने साथ देखे थे, मगर मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस फिल्म की रिलीज के वक्त इस तरह से मैं अकेला रह जाऊंगा।”
उल्लेखनीय है कि फॉक्स स्टार द्वारा निर्मित सुशांत सिंह राजपूत की इस आखिरी फिल्म में सैफ अली खान भी एक छोटी-सी भूमिका में नजर आएंगे, इस फिल्म का संगीत दिया है ए. आर. रहमान ने और इसके गीत अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं।
वैसे लोग इस फ़िल्म को थिएटर में जाकर देखना चाहते थे पर कोरोना के कहर औऱ आगे की अनिश्चितता को देखते हुए फ़िल्म के निर्माता औऱ निर्देशक ने फ़िल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज करने का फ़ैसला किया।