IPL शुरु होने में अभी लगभग 25 दिन से ज्यादा का समय है। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) आज दुबई (Dubai) के लिए रवाना हो गई। यह IPL की पहली टीम है जो दुबई जा रही है। खबर है कि आने वाले एक दो दिनों में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) भी दुबई के लिए उड़ान भरेंगे।


चेन्नई सुपर किंग्स के साथ अधिकत्तर भारतीय खिलाड़ी ही थे। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज चल रहा है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाड़ी इस सीरीज के बाद ही अपनी टीमों के साथ जुड़ पाएंगे। वहीं कुछ खिलाड़ी कैरिबियन प्रीमियर लीग खेल रहें हैं तो वो सभी भी टूर्नामेंट समाप्त होने के बाद ही अपनी टीमों के साथ जुडेंगे।
IPL 2020: Dream11 के हाथ लगी टाइटल स्पॉन्सरशिप, जानें कौन-सी टीमें जीत चुकी हैं IPL ट्रॉफी
इस बार का IPL हर बार से अलग होगा। पहली बार सभी मैचों में दर्शक नहीं मौजूद रहेंगे। यह पहली बार नहीं है जब IPL विदेश में खेला जा रहा है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका और UAE में चुनावों के कारण IPL के कुछ मैचों का आयोजन किया जा चुका है।
धोनी के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने रैना को भी लिखा पत्र
कोरोना के कारण इस बार IPL अप्रैल में नहीं हो सका। लेकिन जब ICC ने यह फैसला लिया कि इस बार ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्डकप नहीं आयोजित किया जाएगा। उसके बाद BCCI ने सरकार की इजाज़त के बाद UAE में टूर्नामेंट कराने का निर्णय लिया। UAE के अलावा BCCI के पास श्रीलंका और न्यूजीलैंड का भी विकल्प था।
[…] चीन ने एलएसी पर किया सिस्टम अपग्रेड […]