कोरोना संकट सारे काम ठप्प हैं औऱ सारे परिवहन बंद है। इसके कारण कामगारों औऱ मजदूरों के अलावा बड़ी संख्या में छात्र भी कई जगह फसें हुए हैं। प्रयागराज भी उन बड़े शहरों में है जहाँ लाखों की संख्या में छात्र रहकर परीक्षाओ की तैयारी करते हैं।

सोमवार को योगी सरकार ने अधिकारियों के साथ बैठक के बाद उन छात्रों को प्रयागराज से उनके घर भेजने का आदेश दिया है।
बैठक के बाद अतिरिक्त सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि दो चरणों मे 300 सरकारी बसे चलाकर प्रयागराज के छात्रों को घर भेजने का प्रबंध किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पहले चरण में सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वारणसी, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, फतेहपुर, चित्रकूट एवं दूसरे चरण में अन्य जिलों के छात्रों को भेजा जाएगा