भारत सरकार ने चीन के खिलाफ एक और डिजिटल स्ट्राइक की है। सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बुधवार को मोबाइल गेम पबजी समेत 118 मोबाइल एप्लीकेशन पर प्रतिबंध लगा दिया है।
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार ने चाइनीज ऐप पबजी पर बैन लगा दिया है इसका सभी जगह स्वागत हो रहा है। पबजी का बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ रहा था और लंबे समय से देश में इस पर बैन लगाने के लिए आवाज उठ रही थी।
भारत सरकार ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए इन चीनी ऐप को बैन किया है। चीन के बैन किये गए ऐप की संख्या 224 पहुंच गई है। इससे पहले मोदी सरकार ने 29 जून को चीन के 59 ऐप पर बैन लगाया था। उन ऐप में टिकटॉक और यूसी ब्राउजर, वीचैट और बिगो लाइव जैसे ऐप का समावेश था।