शशांक पांडेय।
शाहिद की अगली कबीर सिंह साबित होगी जर्सी?
‘कबीर सिंह’ 2019 की सबसे सुपरहिट फिल्मों में से एक रही जिसके लिए शाहिद कपूर की एक्टिंग की जमकर तारीफ़ हुई और यह फ़िल्म उनके अब तक के कैरियर की सबसे ज़्यादा पैसे कमाने वाली फ़िल्म रही। इसकी सफ़लता के बाद वह बेहद उत्साहित है औऱ बताया जा रहा है कि उन्होंने अपनी फीस भी काफ़ी बढ़ा दी है।
अब उनकी अगली फ़िल्म की चर्चा हो रही है। वह भी कबीर सिंह की तरह ही साउथ की रीमेक है जिसका नाम है –“जर्सी”
फिल्म की कहानी क्या है?
इस फ़िल्म में शाहिद एक पिता का रोल निभाएंगे जो अपने बेटे के सपने के लिए 40 साल की उम्र में क्रिकेट खेल जगत में आकर परचम लहराता है।
जर्सी फ़िल्म में शाहिद के अपोजिट एक्ट्रेस के तौर पर काफ़ी माथापच्ची के बाद मृणाल ठाकुर को लिया गया है, जो इससे पहले सुपर-30 औऱ बाटला हाउस फिल्मों में काम कर चुकी हैं। दर्शकों को पहली बार शाहिद-मृणाल की नई जोड़ी को स्क्रीन पर देखने का मौका मिलेगा।
वैसे साउथ के ही गौतम टिंनानुरी निर्देशित इस फ़िल्म को शंकर-एहसान-लॉय की तिकड़ी संगीत देगी औऱ फ़िल्म के कुछ गाने अभी मनोज मुंतसिर लिख रहे हैं।
यह देखना दिलचस्प होगा की जर्सी फ़िल्म को दर्शक कितना पसंद करते हैं औऱ कबीर सिंह की तरह यह फ़िल्म भी कितनी बड़ी हिट साबित होती है।