प्रतीकात्मक तस्वीर (aajtak)

आशीष मिश्रा

मेष

धर्म-कर्म में भाग लेंगे। धार्मिक बने रहेंगे। पूजा-पाठ में मन लगेगा। भाग्‍यवश कोई काम बनेगा। सम्‍मान के प्रति थोड़ा सचेत रहें। संतान पक्ष के बारे में कुछ अच्‍छे निर्णय लेंगे। शारीरिक , मानसिक, प्रेम बहुत अच्‍छा है। आप निरंतर तरक्‍की करेंगे। सूर्यदेव को जल दें।

वृषभ

सरकारी तंत्र से न उलझें। इसके अलावा सब ठीक है। प्रेम, व्‍यापार, स्‍वास्‍थ्‍य सब ठीक चल रहा है। शनिदेव को मानसिक तौर पर प्रणाम करें।

मिथुन

जीवनसाथी और अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम में थोड़ी दूरी दिख रही है। व्‍यवसायिक स्थिति ठीक है और अच्‍छी हो जाएगी। हरी वस्‍तु पास रखें। मां काली की अराधना करें।

कर्क

शत्रु पक्ष परेशान करने की कोशिश करेगा लेकिन किसी की एक नहीं चलेगी। राह के रोड़े हट जाएंगे। आप आगे बढ़ जाएंगे। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा नरम-गरम बना रहेगा। बचकर पार करें। व्‍यवसायिक स्थिति और प्रेम की स्थिति पहले से बेहतर है। बजरंग बली की उपासना करें।

सिंह

प्रेम में तू-तू,मैं-मैं के संकेत हैं। बच्‍चों की सेहत में थोड़ी दिक्‍कत आ सकती है। लिखना-पढ़ना अच्‍छा रहेगा। महत्‍वपूर्ण निर्णय फिलहाल टाल दें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार भी मध्‍यम दिख रहा है। लाल वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या

गृहकलह के संकेत हैं। मां के स्‍वास्‍थ्‍य में दिक्‍कत आ सकती है। आपको भी रक्‍तचाप और सीने से सम्‍बन्धित दिक्‍कत हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यापार और प्रेम तीनों मध्‍यम दिखाई दे रहा है। हरी वस्‍तु पास रखें।

तुला

सब ठीक है। भाइयों-मित्रों सबके सहयोग से आप कुछ अच्‍छा कर सकेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, व्‍यापार ठीक है। प्रेम में दूरी की आशंका है। थोड़ा बचकर पार करें। मां काली की अराधना करना उचित रहेगा।

वृश्चिक

कुटुम्‍बीजनों से न उलझें। आंख या मुख रोग की आशंका है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। व्‍यापारिक स्थिति पहले से बेहतर है। प्रेम की स्थिति में तू-तू, मैं-मैं या किसी परेशानी में पड़े रह सकते हैं।पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु

आज के दिन थोड़ा उतार-चढ़ाव दिख रहा है। कभी बहुत अच्‍छा फील करेंगे, कभी बहुत बुरा फील करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यापार मध्‍यम, प्रेम की स्थिति पहले से थोड़ी बेहतर होगी। लाल वस्‍तु पास रखें।

मकर

रुपए-पैसे या किसी अन्‍य बात को लेकर मन परेशान रहेगा। अकारण चिंतित रह सकते हैं। काल्‍पनिक भय सता सकता है। कुल मिलाकर मानसिक परेशानी बनी रहेगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। व्‍यापार ठीक-ठाक कहा जाएगा। मां काली की उपासना करें।

कुंभ

आर्थिक मामले सुदृढ़ होंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। संतान पक्ष से कुछ अच्‍छे समाचार की प्राप्ति हो सकती है। व्‍यापार, प्रेम अच्‍छा, स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम दिख रहा है। शनिदेव को मानसिक तौर पर प्रणाम करें।

मीन

शासन सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न रहेंगे। व्‍यवसायिक स्थिति के लिए कुछ आश्‍वासन मिल सकता है। कुछ अच्‍छी स्थिति आपके सामने आ सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, व्‍यापार ठीक है। प्रेम की स्थिति पहले से बेहतर है। भगवान शिव की उपासना करें।