स्रोत - ANI

असम में बाढ़ के कारण हालात काफी बिगड़ते हुए नजर आ रहे हैं असम में ऊपरी पहाड़ी राज्यों में मूसलाधार बारिश होने की वजह से गुवाहाटी ब्रह्मपुत्र नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कारण से राज्य में बाढ़ आ गई है।
कई गांवों से संपर्क टूट गया है। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के अनुसार, बाढ़ के कारण धेमाजी, लखीमपुर, बिश्वनाथ, उदलगिरी, दर्रांग, नालबारी, बारपेटा, बोंगाईगांव, कोकराझार, धुबरी, दक्षिण सालमारा, गोलपारा और कामरूप सहित 23 जिलों में 9,26,059 लोग प्रभावित हुए हैं। असम में अब तक मरनेवालों की संख्या 16 बताई जा रही है।
केंद्रीय जल आयोग के सादिकुल हक ने बताया, पानी खतरे के निशान से 20 से. मी. ऊपर बह रहा है। पानी 1-2 सेंटीमीटर प्रति घंटा की तेजी से बढ़ रहा है।

स्रोत – ANI

वही राहत बचाव कार्य में जुटे एक आदमी ने बताया कि पूरा गांव 2 दिन से डूबा हुआ था। सरकार और प्रशासन की तरफ से कोई मदद नहीं की गई है। 125 घर थे वहां और 15 घर टूट चुके हैं। सभी लोग मदद का इंतजार कर रहे हैं वन विभाग को पहले पहुंचना चाहिए था पर अब तक नहीं पहुंचा है।