स्रोत: गूगल

Rizu bhagat

चुनाव आयोग आज झारखंड राज्य में खाली पड़े दो विधानसभा सीटों दुमका और बेरमो के उपचुनाव की घोषणा कर सकती है। झारखंड के राज्य चुनाव पदाधिकारी ने दोनों ही सीटों पर उपचुनाव कराने की तैयारी पूरी कर आयोग को पहले ही सूचित कर दिया है। चुनाव आयोग ने बिहार चुनाव की तारीखों के ऐलान के समय झारखंड में उपचुनाव का ऐलान नहीं किया था। तब चुनाव आयोग ने कहा था कि उपचुनावों को लेकर 29 सितंबर की मीटिंग में फैसला लिया जाएगा।

महा गठबंधन के तरफ से बेरमो सीट पर कांग्रेस अपना प्रत्यासी उतारगी तो वंही दुमका सीट पर झामुमो अपना प्रत्यासी उतारगे। और एनडीए के तरफ से BJP दोनों ही सीटों पर आजसू को विश्वास में रख कर अपना प्रत्याशी उतारगी।
आपको बताते चले की 2019 मे हुए विधानसभा चुनाव में बेरमो सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी राजेंद्र सिंह की जीत हुई थी लेकिन उनके उनके निधन के बाद वह सीट खाली हो गई थी तो वंही दुमका सीट पर झामुमो के प्रत्याशी हेमंत सोरेंन की जीत हुई थी, लेकिन हेमंत सोरेंन दुमका के अलावा बरहेट विधानसभा मे भी जीत हासिल किया था इसके बाद दुमका सीट को उन्होंने खाली कर दिया था।