बॉलीवुड के दिक्कत अभिनेता जगदीप जाफरी का 81 साल की उम्र में निधन हो गया है। बुधवार कि रात 8.40 पर उनका निधन मुंबई के घर पर ही हुआ। उनका असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था। जगदीप जाफरी जिन्हें ‘ सूरमा भोपाली ‘ के नाम से जाना जाता था।
जगदीप हिंदी सिनेमा के जाने माने अभिनेता हैं। उन्होंने दशकों तक बॉलीवुड पर राज किया है। जगदीप का असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था। लेकिन हिंदी फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपना नाम जगदीप रख लिया था। जगदीप ने कई चर्चित फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरा है। जगदीप को सबसे ज्यादा शोहरत फिल्म शोले के ‘सूरमा भोपाली’ किरदार से मिली थी।