शांभवी शुक्ला
हेमंत सोरेन सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी का शनिवार की शाम कोरोना से निधन हो गया। वह मधुपुर विधानसभा के विधायक के रुप में झारखंड सरकार का प्रतिनिधित्व करते थे। साथ ही झामुमो कांग्रेस आरजेडी गठबंधन में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री का दायित्व संभाले थे।
बता दें कि शुक्रवार की शाम उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई लेकिन तबीयत नासाज होने के कारण उन्हें रांची के मेदांता में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जहां शनिवार की शाम की मौत की खबर आई।