आशीष मिश्रा

मेष- लग्‍नेश के द्वादश भाव में आने की वजह से ताकत, इम्‍यून सिस्‍टम में कमी आ गई है। बचकर चलें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और निर्णय लेने की क्षमता में दिक्‍कत है। व्‍यवसायिक स्‍तर पर ठीक ठाक है। लाल वस्‍तु पास रखें। सूर्यदेव को जल देते रहें।

वृषभ- शारीरिक और मानसिक चंचलता बनी रहेगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति तू-तू, मैं-मैं वाली है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी मध्‍यम समय है। बचकर पार करें। मां काली की अराधना करते रहें।

मिथुन- चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। खर्च की अधिकता से परेशान रहेंगे। व्‍यापारिक, स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम तीनों ही मध्‍यम और खराब स्थिति दिख रही है। हरी वस्‍तु पास रखें। मां काली की वंदना करें।

कर्क- आर्थिक मामले सुलझेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक ठाक रहेगा। प्रेम की स्थिति अच्‍छे की ओर जा रही है। व्‍यवसायिक स्‍तर से भी चीजें सुधरेंगी। अच्‍छी स्थिति है। पहले से काफी अच्‍छी स्थिति दिख रही है। हनुमान चालीसा का पाठ करते रहें।

सिंह- शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। ठीक ठाक कहा जाएगा। लग्‍नेश के राहु के साथ होने की वजह से स्‍वास्‍थ्‍य अभी सही नहीं दिख रहा है। बहुत बचकर पार करें। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। प्रेम में अभी तू-तू, मैं-मैं के संकेत चल रहे हैं। थोड़ी दूरी बरकरार रहे। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या – भाग्‍यवश कोई काम बन सकता है। अच्‍छी स्थिति दिख रही है। पहले से सुधार की ओर है। लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम और व्‍यापार को लेकर सतर्क रहें। बहुत अच्‍छी स्थिति इन मामलों में नहीं है। हरी वस्‍तु पास रखें।

तुला- बहुत बचकर पार करें। चोट लग सकती है। संक्रमण के संकेत हैं। बहुत जरूरी है कि एहतियात बरतें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार तीनों ही मामलों में सावधान रहें। मां काली की अराधना करते रहें।

वृश्चिक- जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, व्‍यापार पहले से बेहतर है। प्रेम की स्थिति अभी बहुत अच्‍छी नहीं चल रही है। लाल वस्‍तु पास रखें। पीला टीका लगाएं। अच्‍छा होगा।

धनु – रोग,ऋण, शत्रु परेशान करेगा लेकिन जीत आपकी सुनिश्चित है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। व्‍यापार मध्‍यम गति से चलता रहेगा। प्रेम की स्थिति में सुधार हो गया है। यह अच्‍छी बात है। निर्णय लेने की क्षमता में भी बढ़ोत्‍तरी हुई है। पीली वस्‍तु पास रखें।

मकर- थोड़ी भावनाओं में बहने वाली स्थिति है। मानसिक चंचलता बनी रहेगी। जीवनसाथी के साथ ठीक-ठाक गुजरेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेमी-प्रेमिका में अनबन वाली स्थिति दिख रही है। व्‍यापार ठीक-ठाक चलता रहेगा। शनिदेव को प्रणाम करते रहें।

कुंभ- भूमि-भवन-वाहन की खरीदारी पर विचार कर सकते हैं। घर में कुछ उत्‍सव का संकेत है लेकिन कलह भी दिख रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार ठीक-ठाक चलता रहेगा। मां काली की अराधना करते रहें।

मीन- भाग्‍येश के लग्‍न में आ जाने से अब काम बनने लगेगा। एक ओज, एक ताकत आपके अंदर आ गई है। अच्‍छी स्थिति है। योजनाओं को कार्यरूप दें। स्‍वास्‍थ्‍य अभी मध्‍यम चलेगा। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति ठीक है। पीली वस्‍तु पास रखें।