रविवार को जौनपुर के बदलापुर नगर पंचायत के सल्तनत बहादुर पीजी काॅलेज का चुनाव शांति पूर्वक सम्पन्न हो गया। सभी की निगाह इस बात पर टिकी थी क्या पहली बार प्रबंधक का चुनाव लड़ रहे श्याम सिंह 15 साल के बाद सत्ता परिवर्तन करने में सफल रहेंगे या नहीं। देर शाम को जब चुनाव परिणाम का ऐलान हुआ तो श्याम सिंह के समर्थक खुशी झूम उठे। उन्होंने अपने नज़दीकी प्रतिद्वंद्वी को 7 वोट से हरा दिया था।

जीत के बाद क्या बोले श्याम सिंह?

ईंट भट्टे के कारोबार से जुड़े श्याम सिंह बीते कई दशकों से सामजिक कार्यों के जरिए लोगों के बीच काफी सक्रिय रहते हैं। इस जीत के उन्होंने सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया। उनके बड़े भाई सुभाष सिंह ने इस जीत के बाद खुशी जाहिर करते हुए कहा, “हमारे नेतृत्व पर भरोसा जताने वाले सभी सदस्यों और समर्थकों का धन्यवाद। हम सभी सल्तनत बहादुर पीजी काॅलेज को नई ऊचांई पर ले जाएंगे।”

और कौन-कौन चुना गया सदस्य

अधिवक्ता राकेश कुमार सिंह अध्यक्ष, देवेंद्र कुमार उपप्रबंधक, उपाध्यक्ष शिव शंकर सिंह और संप्रेक्षक राघवेंद्र प्रताप सिंह निर्वाचित हुए। वहीं, सदस्य के तौर पर अमर बहादुर सिंह, रमाशंकर सिंह, माया सिंह, रामकिशोर सिंह, रविंद्र सिंह, अशोक सिंह, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, शिव बहादुर सिंह, अरविंद कुमार सिंह, अशोक सिंह चुने गए।