सोशल मीडिया

म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन (BMC) ने कंगना रनौत के ऑफिस को लेकर नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में बीएमसी ने कंगना से ऑफिस में हो रहे काम को रोकने के निर्देश दिए हैं।

बीएमसी द्वारा म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन एक्ट के सेक्शन 354/ए के तहत यह नोटिस जारी किया गया है, जिसे कंगना के ऑफिस के गेट पर यह नोटिस चिपका दिया गया है। कंगना के अनुसार, बीएमसी ने ऑफिस में हो रहे लीकेज के काम को रोकने को कहा है।

बता दें कि सोमवार को ही बीएमसी की टीम ने कंगना के ऑफिस का दौरा किया था। जिसके बाद कंगना ने आशंका जतायी थी कि “ये मुंबई में मणिकर्णिका फ़िल्म्ज़ का ऑफ़िस है, जिसे मैंने पंद्रह साल मेहनत कर के कमाया है, मेरा ज़िंदगी में एक ही सपना था मैं जब भी फ़िल्म मेकर बनूँ तो मेरा अपना खुद का दफ्तर हो, मगर लगता है ये सपना टूटने का वक़्त आ गया है, आज वहाँ अचानक बीएमसी के कुछ लोग आए हैं।