स्रोत: ANI

दिल्ली में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर कोरोना संक्रमण के नए मामलों का यहां रेकॉर्ड बना है। पिछले 24 घंटे में यहां 7830 नए मामले सामने आए जो एक दिन में सर्वाध‍िक हैं। इसके साथ ही यहां संक्रमितों का आंकड़ा 4,51,382 हो गया।

दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,830 नए मामले सामने आए तथा 83 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर साढ़े चार लाख के पार पहुंच गए और मृतकों की संख्या 7,143 हो गई।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले इसलिए बढ़ रहे हैं क्योंकि कल 59 हजार से ज्यादा टेस्ट हुए हैं, पहले पीक में जब 40 हजार मामले आते थे तब 17- 18 हजार टेस्ट हो रहे थे आज तो उससे तीन गुना टेस्ट हो रहे हैं। अभी तीसरा पिक चल रहा है। एक-दो दिन में कोरोनावायरस के मामले कम होने की उम्मीद है।